By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
इतिहास में मुगलों ने भारत पर काफी लंबे समय तक शासन किया है।
All Source: Freepik
मुगलों का इतिहास हम बचपन से किताबों में पढ़ते आ रहे है जिसके बारे में कई लोग जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं बादशाह षडयंत्रों से बचने के लिए खाने की जांच कैसे करते थे।
दरअसल एक मुगल बादशाह के पास जादुई थाली थी जिससे वह जहरीले खाने की पहचान करते थे।
इस जादुई थाली में जब जहरीला खाना जाता था तो उसका रंग बदल जाता था।
अगर किसी ने साजिश करके खाने में जहर मिलाया है तो थाली रंग बदलने के साथ टूट भी जाती थी।
इस जहरीले खाने की पहचान करने वाली तश्तरी को आगरा के म्यूजियम में रखा गया है।
इस मुगल बादशाह का नाम शाहजहां था जिसके पास यह खास व्यवस्था थी।