टीवी शोज का पत्ता, धड़ल्ले से गिरी TRP

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

सितबंर में कटेगा इन

टीवी इंडस्ट्री में आए दिन पुराने शोज को बंद किया है। इसी तरह के टीआरपी कम होने के कारण कई टीवी शोज को सितंबर में बंद किया जा रहा है। 

फ्लॉप शोज

सोनी टीवी का शो पुकाल दिल से दिल तक अभी कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन सायली सालुंखे का ये शो लोगों का ध्यान नहीं खींच पाया।

पुकार दिल से दिल तक

आपका अपना जाकिर चैट शो है, जिसमें जाकिर खान के सामने बॉलीवुड और टीवी कलाकार नजर आए हैं। ये शो बुरी तरह फ्लॉप रहा।

आपका अपना जाकिर

अभिषेक बजाज और खुशी दुबे स्टारर जुबली टॉकिज को भी बंद करने की प्लानिंग कर ली गई है। ये शो कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था।

जुबली टॉकिस

सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियर काव्या एक जज्बा और एक जुनून के फैंस के लिए भी बुरी खबर आई है। ये शो भी बंद होने वाला है।

काव्या एक जज्बा एक जुनून

लाफ्टर शेफ भारती सिंह का शो है, जिसमें टीवी के कई कलाकार अपनी कुकिंग का हुनर दिखाते हैं। इसकी टीआरपी कुछ खास नहीं रही। 

लाफ्टर शेफ

टीवी सीरियल ये हैं चाहतें लंबे समय से टीआरपी में कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस शो में कई सारे लीप आए हैं, लेकिन अब सीरियल की टीआरपी काफी बुरी आ रही है।

ये है चाहतें

माटी से बंधी एक डोर जब से शुरू हुआ है बंद होने का खतरा झेल रहा है। ये शो लोगों का ध्यान नहीं खींच पाया है।

माटी से बंधी एक डोर