By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान बी-टाउन की बेस्ट सिस्टर्स जोड़ियों में से एक हैं। दोनों बहनों ने ही बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
फैंस को 12 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दोनों बहनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।
शो का प्रोमो आ चुका है और इस दौरान करिश्मा और करीना एक दूसरे की पोल खोलती हुई भी नजर आ रही हैं।
टीज़र में होस्ट कपिल शर्मा करीना से करिश्मा की उस आदत के बारे में पूछते हैं जिस पर उन्हें ज्यादा गुस्सा आता हैं।
इस पर करीना भी करिश्मा की पोल खोल देती हैं और कहती हैं, “ये तैयार होने में बहुत टाइम लगाती है।”
प्रोमो में कपिल शर्मा मजाक में करीना से पूछते नजर आते हैं कि उनके बच्चों और उनके पति सैफ के बीच कौन ज्यादा शरारती है।
इस पर करीना ऐसा जवाब देत हैं कि हर किसी की हंसी छूट जाती है। करीना कहती हैं, "आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं।”
शो में ही करीना ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद ही सैफ को अपने नाम का टैटू करवाने कहा था। उन्होंने कहा था, "अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो मेरा नाम लिखोगे।”