एक्ट्रेस से हुई थी मिथुन चक्रवर्ती की शादी?

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

योगिता बाली से पहले किस

मिथुन चक्रवर्ती अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने योगिता बाली से पहले एक एक्ट्रेस से शादी की थी। जो बहुत कम लोग जानते हैं। 

मिथुन चक्रवर्ती 

योगिता बाली से पहले मिथुन चक्रवर्ती की एक और शादी हुई थी। हालांकि, चार महीने में ही उस शादी में तलाक हो गया था। वो भी एक एक्ट्रेस रही हैं। 

योगिता बाली 

इंडो-अमेरिकन एक्ट्रेस हेलेना लुक से मिथुन चक्रवर्ती की शादी सिर्फ चार महीने ही चल पाई थी। हेलेना एक इंडियन-अमेरिक एक्ट्रेस हैं।

इंडियन-अमेरिक एक्ट्रेस

उन्होंने बॉलीवुड में दो गुलाब, आओ प्यार करें, भाई आखिर भाई होता है जैसी फिल्मों में काम किया था।

इन फिल्मों में दिखीं

बताया जाता है कि 1979 में उनकी मिथुन से शादी हुई थी लेकिन दोनों ने चार महीने में ही तलाक ले लिया था। 

चार महीने में तलाक

डीएनए इंडिया हेलेना ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- मिथुन से शादी करना उनकी एक भूल थी। चार महीने की शादी मेरे लिए एक बुरे सपने से कम नहीं थी।

मिथुन से शादी

उन्होंने कहा, 'मैं सोचती हूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ होता। उन्होंने मुझे अहसास कराया था कि वो मुझे प्यार करते हैं, पर ऐसा नहीं था। वो मुझ पर शक करते थे।'

शक करते थ

खुद से था प्यार

उन्होंने कहा कि शादी टूटने के बाद उन्होंने कोई गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मिथुन सिर्फ अपने आप से प्यार करते थे। उन्हें मेरी कोई कद्र नहीं थी। 

मनोरंजन की खबरें