यूपी का ये जिला कहलाता है हीरे का शहर

21 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारत के कई जिले अपनी एक खास पहचान रखते हैं।

पहचान

All Source: Freepik

लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वह कीमती पत्थरों के लिए जाना जाता है।

कीमती पत्थर

उत्तर प्रदेश में मौजूद एक शहर को हीरे का शहर या डायमंड सिटी कहा जाता है।

डायमंड सिटी

यह बुंदेलखंड का बांदा जिला है जहां हीरे काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं।

बांदा जिला

यह जगह डायमंड सिटी के नाम से मशहूर है क्योंकि यहां हीरे की खान है।

हीरे की खान

यहां पर हीरों को चट्टानों में बनी खानों से निकाला जाता है।

हीरे

इन कीमती हीरों को निकालने में काफी मेहनत और खास तकनीक लगती है।

मेहनत

हीरों को निकालने के बाद इसे दूसरे हीरे से काटा जाता है और पॉलिश किया जाता है।

तराशना

क्या है H-1B वीजा जिससे फीस में हुई बढ़ोत्तरी