कौन सी दिशा में करें हनुमान जी के 5 स्वरूप की पूजा

Written By: Deepika Pal

Source: Freepik

आप घर में हनुमान जी की प्रतिमा करते समय दिशा का ध्यान रखें और कौन से स्वरूप की कब करें पूजा जानिए।

हनुमानजी की प्रतिमा

पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर को मुख्यद्वार के ऊपर लगाएं इससे बुरी शक्ति प्रवेश नहीं होगा और शनि की सभी तरह की बाधा भी दूर होंगी।

  पंचमुखी हनुमान 

कालकारमुख नामक एक भयानक बलवान राक्षस का वध करने के लिए हनुमानजी ने एकादश मुख रूप धारण किया था।

एकादशी हनुमान 

 हनुमानजी के इस विग्रह की पूजा से आपको जीवन में साहस, बल, पराक्रम बढ़ता है।

वीर हनुमान

 इस चित्र या मूर्ति की पूजा से जीवन के लक्ष्य को पाने में आ रहीं अड़चनें दूर होती है।

भक्त हनुमान

हनुमानजी रामजी के दास हैं, रामकाज करते है। दास हनुमान की आराधना से व्यक्ति के भीतर सेवा और समर्पण की भावना का विकास होता है।

दास हनुमान

सूर्यमुखी हनुमान की उपासना से ज्ञान, विद्या मिलती है। इस स्वरूप की पूर्व दिशा में स्थापना और पूजा करें।

सूर्यमुखी हनुमान