नवरात्रि के दिनों में कौन सा रंग होगा आपके लिए शुभ

16 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

नवरात्रि की शुरूआत 22 सिंतबर से हो रही है। ऐसे में हर दिन की लिए क्या शुभ रंग होगा ये जानना जरूरी है।

All Source: Freepik

शुरूआत

नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को सफेद रंग शुभ होगा।

पहला दिन 22 सिंतबर

नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को लाल रंग शुभ होगा।

दूसरा दिन 23 सिंतबर

नवरात्रि के तीसरा दिन बुधवार को नीला रंग शुभ है।

तीसरा दिन 24 सिंतबर

नवरात्रि के चौथा दिन गुरुवार को येलो सेव टूर्स रंग शुभ होगा।

चौथा दिन 25 सिंतबर 

नवरात्रि के पांचवे दिन शुक्रवार को हरा रंग शुभ होगा।

पांचवा दिन 26 सिंतबर

नवरात्रि के छठे दिन शनिवार को स्लेटी रंग शुभ होगा।

छठा दिन 27 सिंतबर

नवरात्रि के सातवें दिन रविवार को संतरी रंग शुभ होगा।

सातवा दिन 28 सिंतबर

नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को मोर हरा रंग शुभ होगा।

आठवा दिन 29 सिंतबर

नवरात्रि के आखरी और नौवे दिन मंगलवार को गुलाबी रंग शुभ होगा।

नौवा दिन 30 सिंतबर

घर में कमल का पौधा कैसे लगाया जा सकता है?