कमल का पौधा लगाने का आसान तरीका

15 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

कमल लगाने के लिए चौड़ा और गहरा टब, मिट्टी का बड़ा गमला या प्लास्टिक कंटेनर लें।

All Source: Freepik

सही बर्तन चुनें

साधारण बगीचे की मिट्टी में गोबर की खाद या जैविक खाद मिलाएं। मिट्टी थोड़ी चिकनी हो तो बेहतर है।

मिट्टी तैयार करें

गमले या टब को आधा मिट्टी से भरकर उसमें पानी डालें ताकि ऊपर से 4-6 इंच पानी हमेशा भरा रहे।

पानी भरें

बीज को पहले पानी में भिगोएं, फिर अंकुरित होने पर मिट्टी में दबाकर लगाएं। अगर जड़ है तो उसे क्षैतिज रूप से मिट्टी में रखें।

कमल के बीज या जड़ लगाएं

कमल के पौधे को रोज़ कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए।

धूप वाली जगह रखें

पानी गंदा हो तो आंशिक रूप से बदलें, लेकिन पूरा पानी एक साथ न निकालें।

पानी बदलते रहें

हर 15-20 दिन में हल्की जैविक खाद डालें, इससे पत्तियां और फूल अच्छे आएंगे।

खाद डालें

पानी में मच्छर न पनपें इसके लिए उसमें छोटी मछलियां या नीम का घोल डाला जा सकता है।

मच्छरों से बचाव

बीज से लगाए गए पौधे को फूल देने में 6-8 महीने लग सकते हैं, जबकि जड़ से लगाए पौधे जल्दी फूलते हैं।

धैर्य रखें

घर के गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल