By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
रिसर्च के अनुसार, मच्छर सबसे ज्यादा आकर्षित O ग्रुप वाले लोगों की ओर होते हैं।
Image Source: Freepik
मच्छर A ग्रुप के लोगों को तुलनात्मक रूप से कम पसंद करते हैं।
Image Source: Freepik
B Blood Group वालों को मच्छर O से कम लेकिन A से ज्यादा काटते हैं, B ग्रुप वाले मध्यम स्तर के अट्रैक्शन पर आते हैं।
Image Source: Freepik
O ग्रुप वालों की त्वचा से निकलने वाले केमिकल्स ज्यादा आकर्षक होते हैं, इन केमिकल्स की वजह से मच्छर आसानी से O ग्रुप वालों को पहचान लेते हैं।
Image Source: Freepik
अगर आपका शरीर आपके ब्लड ग्रुप से जुड़े केमिकल्स को त्वचा पर 'सीक्रेट' करता है, तो मच्छर आपको और ज्यादा काटेंगे।
Image Source: Freepik
ऐसे लोगों को भी मच्छर ज्यादा काटते है, उनके शरीर से निकलने वाला CO₂ और पसीना भी मच्छरों को खींचता है।
Image Source: Freepik
खासतौर पर बियर पीने के बाद मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं।
Image Source: Freepik
गर्म त्वचा और विशिष्ट गंध वाले लोग भी मच्छरों के टारगेट बनते हैं।
Image Source: Freepik