ये गलत आदतें बढ़ाती है वजन

29 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज, पैकेज्ड स्नैक्स को ज्यादा खाने से परेशानी होती है।

All Source: Freepik

ज्यादा जंक फूड

cold drinks, energy drinks और पैकेज्ड जूस आपकी सेहत को खराब करती है।

मीठे ड्रिंक्स और सोडा

बार-बार बिना भूख के खाना भी आपके वजन को बढ़ता है।

ओवरईटिंग

एक्सरसाइज या वॉक की कमी को से भी वजन पर फर्क पड़ता है।

बैठे-बैठे रहना

पाचन बिगड़ता है और चर्बी जमती है जो वजन बढ़ती है।

लेटनाइट खाना और तुरंत सोना

पर्याप्त नींद न लेने से metabolism धीमा होता है।

नींद की कमी 

बार-बार chocolate, ice-cream, मिठाई खाने से वजन पर फर्क पड़ता है।

मीठे और हाई कैलोरी स्नैक्स

गुस्सा, टेंशन या बोरियत में खाना भी इसका कारण है।

तनाव

पेट की चर्बी बढ़ाने का बड़ा कारण बनता है।

अल्कोहल और बीयर

कभी बहुत देर से, कभी जल्दी खाना भी इसका कारण होता है।

खाने का टाइम अनियमित

सोया चंक्स से बनी ये चीजें बच्चों की बनेंगी फेवरेट