सोया चंक्स से बच्चों के लिए बनाए कुछ खास

27 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

चावल में सब्ज़ियों और सोया चंक्स डालकर मज़ेदार वेज पुलाव।

All Source: Freepik

सोया पुलाव

उबले आलू, ब्रेडक्रंब्स और मसालों के साथ सोया मिलाकर कुरकुरी टिक्की।

सोया कटलेट

बेसन के घोल में डुबोकर तले हुए सोया बॉल्स, स्नैक के लिए परफेक्ट।

सोया पकोड़े

रोटी या पराठे में सोया, सब्ज़ी और सॉस डालकर बच्चों के लिए रोल।

सोया रोल

सोया चंक्स को फ्राई करके टमैटो-चिली सॉस में पकाकर इंडो-चाइनीज़ स्टाइल।

सोया मंचूरियन

आटे में मसालेदार सोया की स्टफिंग डालकर पराठा।

सोया पराठा

पास्ता या नूडल्स में सोया और सब्ज़ियां डालकर हेल्दी ट्विस्ट।

सोया पास्ता

कोफ्ते की तरह सोया बॉल्स बनाकर टमाटर-ग्रेवी में।

सोया बॉल्स इन करी

आलू की जगह सोया और मटर की स्टफिंग वाला समोसा।

सोया समोसा

इस देश के मर्दों को माना जाता है दुनिया में सबसे हसिन