से कैसे बना कनेक्शन? जानिए

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को पर आज मुंबई में गोलीबारी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा को तीन गोलियां लगीं।

बाबा सिद्दीकी 

उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट कराया गया। हालांकि बाबा सिद्दीकी को नहीं बचाया जा सका। बाबा सिद्दीकी उन लोगों में से थे जो बॉलीवुड से वेल कनेक्टेड थे।

बॉलीवुड से कनेक्शन

बाबा सिद्दीका और बॉलीवुड का रिश्ता बेहद खास था। उनके घर हर साल होने वाली इफ्तार पार्टी की तस्वीरें इस बात की गवाह भी हैं।

इफ्तार पार्टी

बाबा सिद्दीकी लगभग हर बड़े बॉलीवुड एक्टर को बुलाते थे और उनमें से ज्यादातर एक्टर इस पार्टी में शिरकत भी करते थे। 

बॉलीवुड सेलेब्

इनकी पार्टियों में अक्सर नजर आने वालों में से एक थे सलमान खान। इसके अलावा, संजय दत्त, शाहरुख खान से लेकर बाकी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स भी उनकी पार्टी का हिस्सा बनते थे।

सलमान खान

शुरुआती दौर में बाबा की राजनीतिक कर्मभूमि बांद्रा था। ये वही जगह है जहां ज्यादातर फिल्मी हस्तियों के घर हैं। तब वो पॉलिटिकल करियर बना रहे थे। उसी समय उनकी मुलाकात सुनील दत्त से हुई।

बांद्रा 

बाबा संजय दत्त के काफी करीब आ गई। दोनों की दोस्ती बढ़ी तो सलमान खान भी उनके दोस्त बन गए। 

संजय दत्त

सलमान-शाहरुख 

बाबा सिद्दीकी ने साल 2013 में हुई इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया था। दोनों को गले लगवाकर सालों पुरानी चली आ रही दुश्मनी को खत्म करवा दिया। 

मनोरंजन की खबरें