किस एक्टर ने नहीं की शादी? जानें एकतरफा प्यार की कहानी

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

हेमा मालिनी के प्यार में

बॉलीवुड में कई एक्टर्स लेजेंड बने हैं, जो आज दुनिया में ना होते हुए भी अपने काम से सबके दिलों में जिंदा हैं। ऐसे ही एक्टर थे संजीव कुमार।

संजीव कुमार

शोले में अपने आइकॉनिक रोल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाया था। उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सक्सेस और स्टारडम हासिल किया। 

ठाकुर 

संजीव कुमार की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किल रही है। संजीव कुमार हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने थे लेकिन जब एक्ट्रेस ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया तो वो जिंदगी पर कुंवारे रहे।

पर्सनल लाइफ 

उन्होंने अपने करियर में हेमा मालिनी, राखी गुलजार और मौसमी चटर्जी के साथ काम किया था। हेमा मालिनी के साथ काम करते हुए वो उनके प्यार में दीवाने हो गए थे। 

हेमा मालिनी

उन्होंने हेमा मालिनी को शोले के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें मना कर दिया था। 

शादी के लिए प्रपोज

संजीव कुमार को इस बात का आइडिया नहीं था कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिजेक्शन के बाद संजीव कुमार ने जिंदगी भर कुंवारे रहने का फैसला लिया। 

धर्मेंद्र को किया डेट 

रिपोर्ट्स की माने तो संजीव कुमार ने अपनी मौत की भविष्यवाणी कर ली थी। उन्होंने एक बार मज़ाक में कहा था कि वे कभी बूढ़े नहीं होंगे। 

 मौत की भविष्यवाणी 

बूढ़े होने का अहसास 

उन्होंने कहा था, अपने परिवार के अन्य पुरुषों की तरह वे भी पचास की उम्र से ज़्यादा नहीं जी सकते और इसलिए उन्हें स्क्रीन पर बूढ़े होने का एहसास होता है। 

मनोरंजन की खबरें