By - Sonali Jha Image Source: Instagram

जब शाहरुख खान ने भरी महफिल में फराह खान के पति शिरीष को जड़ दिया था थप्पड़

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी रोमंटिक मिजाज के लिए जाने जाते हैं। 

रोमंटिक मिजाज

रोमांटिक से हटकर शाहरुख खान कई बार कंट्रोवर्सी का भी हिस्सा बन जाते हैं।

कंट्रोवर्सी

शाहरुख खान ने एक बार फेमस फिल्ममेकर फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मारा था। 

शिरीष कुंदर

शिरीष कुंदर ने शाहरुख खान की फिल्म 'रावण' पर कमेंट कर दिया था।

रावण पर कमेंट

शिरीष ने भरी महफिल में कहा था कि 150 करोड़ का एक पटाखा फुस हो गया। 

150 करोड़ का एक पटाखा 

शिरीष की बात सुनकर शाहरुख खान को गुस्सा आ गया था। 

शाहरुख खान का गुस्सा 

ये बात शाहरुख को बहुत बुरी लगी और एक्टर ने भरी महफिल में शिरीष को थप्पड़ मार दिया था।

शिरीष को थप्पड़ मार दिया

तब संजय दत्त ने मौके पर पहुंचकर शाहरुख खान और शिरीष कुंदर को शांत किया था। 

फोटोज पर कमेंट

आलिया कश्यप की 'मेहंदी' में खुशी कपूर ने पहना मल्टी कलर की साड़ी