By - aditi bhandari Image Source: Instagram

बॉलीवुड के जय और वीरू में किसकी है नेट वर्थ ज्यादा, जानें दोनों की अब तक की कमाई

8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 89वां जन्मदिन मना रहे है। 

बर्थडे

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी।

फिल्मी करियर

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने पहली बार 1971 में आई फिल्म गुड्डी में साथ काम किया था।

अमिताभ के साथ फिल्म

उसके बाद उनकी जोड़ी 1975 में आई शोले से फेमस हुई। 

शोले

इस फिल्म में जय यानि अमिताभ और वीरू यानि धर्मेंद्र की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार दिया।

जय-वीरू

इस फिल्म को रिलीज हुए 49 साल हो चुके है पर आज भी यह दोनों जय वीरू के नाम से फेमस है।

आज भी है याद

धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाता है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेट वर्थ 335 करोड़ की है।

धर्मेंद्र नेट वर्थ

वहीं अमिताभ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ धर्मेंद्र से ज्यादा है। वे 1600 करोड़ के मालिक है। 

अमिताभ की नेटवर्थ

मोनालिसा ने रुद्राक्षी लुक में सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल, शेयर की नई पोस्ट, देखें उनका ये दिलकश अंदाज