By - aditi bhandari Image Source: Instagram
8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 89वां जन्मदिन मना रहे है।
धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी।
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने पहली बार 1971 में आई फिल्म गुड्डी में साथ काम किया था।
उसके बाद उनकी जोड़ी 1975 में आई शोले से फेमस हुई।
इस फिल्म में जय यानि अमिताभ और वीरू यानि धर्मेंद्र की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार दिया।
इस फिल्म को रिलीज हुए 49 साल हो चुके है पर आज भी यह दोनों जय वीरू के नाम से फेमस है।
धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाता है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेट वर्थ 335 करोड़ की है।
वहीं अमिताभ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ धर्मेंद्र से ज्यादा है। वे 1600 करोड़ के मालिक है।