By - Sonali Jha Image Source: Instagram

जब ऋतिक रोशन ने सरेआम इस एक्ट्रेस को जड़ दिया था तमाचा

ऋतिक रोशन ने काइट्स के सेट पर अपने को स्टार के साथ मजाक किया था।

काइट्स का सेट

क्योंकि ऋतिक को पता था कि उनके साथ मजाक करने की तैयारी हो रही है।

ऋतिक रोशन

ऋतिक को एक बार ऐसा लगा कि उनकी को स्टार बारबरा मोरी उनके साथ शरारत करने वाली हैं।  

बारबरा मोरी

ये बात अनुराग बसु ने एक इंटरव्यू में बताई थी कैसे ऋतिक ने बारबरा के गालों पर थप्पड़ मारा था।

अनुराग बसु

अनुराग ने कहा कि हम एक इंटेंस सीन कर रहे थे, जिसमें एक लंबी बात के बाद बारबरा को ऋतिक को थप्पड़ मारना था।

इंटेंस सीन

ये सब एक मजाक था लेकिन बारबरा ने मुझसे पूछा कि क्या रीटेक संभव है, क्योंकि वह ऋतिक को फिर से थप्पड़ मारना चाहती थी। 

थप्पड़ मारना

डुग्गू को बहुत आश्चर्य हुआ जब मैंने उसे बताया कि हम सीन को फिर से करेंगे।

डुग्गू को आश्चर्य हुआ 

लेकिन ऋतिक पहले से ही जानते थे ये मजाक है, तो जैसे ही बारबरा उनको थप्पड़ मारने वाली थी। डुग्गू ने झुककर उन्हें थप्पड़ मार दिया। 

ऋतिक रोशन

तब उसे एहसास हुआ कि ऋतिक ने उसकी शरारत को समझ लिया है और सेट पर मौजूदा सभी लोग हंसने लगे।   

बारबरा की शरारत

सड़क पर बिताई 4 रातें, रश्मि देसाई की दर्द भरी कहानी