गर्मियों में कब और कितनी बार लगाएं सनस्क्रीन? 

5 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

   गर्मियों में दोपहर के समय धूप की वजह से त्वचा झुलस, ड्राई और डल नजर आती है।

त्वचा पर असर

Image Source: freepik

आप भी सनबर्न, सनटैनिंग से परेशान रहते हैं तो सनस्क्रीन लोशन जरूर अप्लाई करें।

सनस्क्रीन लोशन

Image Source:Freepik

घर से निकलने से पहले लगाएं और दो से तीन घंटे के गैप में लगाते रहें। दिन भर में दो या तीन बार जरूरत के अनुसार लगाएं।

कितनी बार

Image Source: Freepik

आपकी स्किन अधिक सेंसेटिव है तो आप सनस्क्रीन चुनने से पहले एक्सपर्ट से अपनी स्किन की जांच करा लें।

स्किन की जांच

Image Source: Freepik

  सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने का काम करता है। कम से कम 30 SPF या उससे अधिक होना जरूरी है।

कितना हो SPF

Image Source: Freepik

 एसपीएफ एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है, जो कड़क धूप में भी स्किन को सुरक्षित रखता है।

प्रोटेक्टिव लेयर 

Image Source: Instagram

 सनस्क्रीन आप हर उस शरीर के खुले हिस्सों पर लगाएं जहां डायरेक्ट सूरज की रोशनी पड़ती हो।

कहां लगाएं

Image Source: Instagram

 गर्मियों में भी त्वचा की रंगत साफ बनी रहेगी। इसका इस्तेमाल नियमित करना चाहिए।

त्वचा की रंगत

Image Source: Instagram