By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
गोल्ड या सिल्वर की ईयररिंग्स, ब्रेसलेट या पेंडेंट हमेशा पर्सनल और स्पेशल महसूस करवाते हैं।
All Source: Freepik
किसी ट्रेंडी ब्रांड का स्टाइलिश बैग बहन को बहुत पसंद आएगा।
उसकी पसंद की खुशबू वाला ब्रांडेड परफ्यूम हमेशा यादगार रहेगा।
प्रैक्टिकल और स्टाइलिश दोनों, एक टाइमलेस गिफ्ट आइडिया।
जैसे वायरलेस ईयरबड्स, पावर बैंक, या टैबलेट अगर वह टेक लवर है।
फोटो फ्रेम, मग या कुशन जिस पर आप दोनों की तस्वीर हो या कोई प्यारा मैसेज।
उसकी पसंदीदा चॉकलेट्स या मिठाइयों का बॉक्स भी एक प्यारा सरप्राइज़ है।
अगर आप कंफ्यूज हैं, तो कैश या किसी ब्रांड का गिफ्ट कार्ड भी बेहतरीन विकल्प है।
स्पा वाउचर, योगा किट या फिटनेस बैंड से बहन का हेल्थ केयर भी हो जाएगा।
अगर बहन पढ़ने की शौकीन है, तो उसकी पसंद का बुक सेट या मोटिवेशनल जर्नल दें।