तरबूज के छिलके कूड़े में फेंकने से पहले जान लें इस्तेमाल करने के ये तरीके

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

गर्मियों में हर जगह मिलने वाला तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसे खाने के बाद लोग छिलके को फेंक देते हैं।

तरबूज

दरअसल बेकार समझकर फेंक दिए जाने वाले तरबूज के छिलके बहुत काम आ सकते हैं। उसको हम दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

तरबूज के छिलके

तरबूज के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं तो दाग धब्बों को हटाने में मदद करते हैं। इसे घर की गंदी टाइल्स साफ कर सकते हैं।

छिलके

इसके लिए सबसे पहले तरबूज के छिलकों को पीस लें और इसमें डिश वॉश लिक्विड मिलाएं। अब इससे टाइल्स पर लगाकर छोड़ दें फिर साफ करें।

कैसे करें इस्तेमाल

तरबूज के छिलके से चिकनाहट भी दूर की जा सकती है। इसका पेस्ट लगाकर बर्तन को स्क्रब से अच्छे से घिसें।

चिकनाहट दूर करे

तरबूज के छिलके गार्डन में बहुत काम आ सकते हैं। इनकी मदद से आप पौधों के लिए नेचुरल खाद बना सकते हैं। जो बहुत अच्छा होता है।

गार्डन में इस्तेमाल

सबसे पहले तरबूज के छिलकों को तीन दिन के लिए पानी में छोड़ दें। फिर इस पानी को छानकर पौधों में इस्तेमाल करें।

फर्टिलाइजर

तरबूज के छिलकों का पानी पौधों के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर का काम करेगा और इससे पौधे हरे-भरे रहेंगे।

पौधों की ग्रोथ