वजन कम करने के लिए रात का खाना

10 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

रात का खाना सोने से कम से कम 2–3 घंटे पहले खा लें ताकि शरीर को डाइजेस्ट करने का समय मिले।

All Source: Freepik

हल्का और जल्दी डिनर करें

फाइबर से भरपूर वेजिटेबल सलाद (खीरा, टमाटर, गाजर, पत्ता गोभी) खाने से पेट भरा रहेगा और ओवरईटिंग नहीं होगी।

सलाद शामिल करें

हल्का सब्जियों वाला सूप, ओट्स या दलिया डिनर के लिए बेहतरीन विकल्प हैं यह पेट भरते हैं लेकिन कैलोरी कम होती है।

सूप या दलिया लें

मैदा या साधारण गेहूं की रोटी की जगह ज्वार, बाजरा या मल्टीग्रेन आटा इस्तेमाल करें।

मल्टीग्रेन या ज्वार-बाजरा की रोटी

पनीर, दाल, मूंग स्प्राउट्स, उबले अंडे या ग्रिल्ड फिश जैसे प्रोटीनयुक्त भोजन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं।

प्रोटीन जरूर शामिल करें

रात में चावल या डीप-फ्राइड फूड्स खाने से फैट बढ़ता है, इसलिए इन्हें अवॉयड करें।

चावल और तले हुए खाने से परहेज करें

यह शरीर को डिटॉक्स करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है।

सोने से पहले गुनगुना पानी या हल्दी वाला दूध

कम मात्रा में खाना खाएं थाली में 50% सब्जियां, 25% प्रोटीन और 25% कार्ब्स रखें।

पोर्शन कंट्रोल रखें

खाने के बाद 10–15 मिनट की हल्की वॉक करने से डाइजेशन बेहतर होता है और फैट स्टोरेज कम होता है।

डिनर के बाद थोड़ी वॉक करें

पानी बॉडी से टॉक्सिन्स निकालता है और ओवरईटिंग से रोकता है।

ज्यादा पानी पिएं

किस कारण से आंखों का रंग होता है अलग?