Retinol को शरीर में कैसे बढ़ाएं 

04 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

अंडे की जर्दी, मछली का तेल: विटामिन A का अच्छा स्रोत। जैसे cod liver oil, जिसमें रेटिनॉल बहुत अधिक होता है।

All Source: Freepik

पशु स्रोत

लीवर, दूध और डेयरी : खासकर चिकन और बीफ लीवर, रेटिनॉल का सबसे समृद्ध स्रोत है। जैसे फुल क्रीम दूध, दही और चीज़।

पशु स्रोत

बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर रेटिनॉल में बदल जाता है। गाजर, शकरकंद, कद्दू, पालक और हरी पत्तेदार सब्जियाँ, लाल शिमला मिर्च, पपीता और आम 

पौधों से मिलने वाला बीटा-कैरोटीन

विटामिन A फैट-सॉल्यूबल होता है यानी वसा में घुलता है, इसलिए इन खाद्य पदार्थों को थोड़ा घी, मक्खन या तेल के साथ लेना चाहिए ताकि शरीर इसे अच्छे से अवशोषित कर सके।

स्वस्थ वसा के साथ खाएं

अगर आहार से पर्याप्त मात्रा नहीं मिल रही, तो डॉक्टर की सलाह से Vitamin A या Retinol सप्लीमेंट ले सकते हैं।

सप्लीमेंट

रेटिनॉल की अधिक मात्रा टॉक्सिक भी हो सकती है, इसलिए सप्लीमेंट्स हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही लें।

ध्यान दें

उबले अंडों से बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजन