उबले अंडों से बना सकते है खास खाना

03 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

उबले अंडों को कद्दूकस करके मसालों, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के साथ भून लें।

All Source: Freepik

एग भुर्जी

उबले अंडे को मैश करके मेयोनेज़, काली मिर्च और नमक के साथ मिलाएं और ब्रेड के बीच रखकर टोस्ट करें।

एग सैंडविच

पराठे में उबले अंडे के स्लाइस, प्याज और सॉस डालकर रोल बनाएं।

एग रोल

प्याज-टमाटर के ग्रेवी में मसाले डालकर उबले अंडे डालें और पकाएं।

एग करी

उबले अंडे के स्लाइस काटकर उन पर नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला, प्याज और नींबू का रस डालें।

एग चाट

उबले अंडे को सलाद के साथ मिलाएं खीरा, टमाटर, लेट्यूस और ड्रेसिंग डालकर हेल्दी सलाद तैयार करें।

एग सलाद

चावल में मसालों और उबले अंडों के टुकड़े डालकर स्वादिष्ट पुलाव बनाएं।

एग पुलाव

उबले अंडों को हल्के मसालों में भूनकर ड्राई डिश के रूप में परोसें।

एग मसाला ड्राई

बर्गर बन्स में उबले अंडे के स्लाइस, लेट्यूस और सॉस डालें।

एग बर्गर

प्लास्टिक को खा कर ये फंगस बना देता है पानी