Small Business के लिए फॉलों करें ये स्टेपर्स

02 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

सबसे पहले सोचें कि किस तरह का बिज़नेस करना है (जैसे फूड, सर्विस, ऑनलाइन स्टोर, मैन्युफैक्चरिंग)।

All Source: Freepik

आइडिया तय करें

देखें कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड कितनी है और कॉम्पिटिशन कैसा है।

मार्केट रिसर्च करें

छोटे-छोटे गोल सेट करें: निवेश, प्रोडक्ट की कीमत, कस्टमर टारगेट, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी।

बिज़नेस प्लान बनाएं

खुद के पैसे से, बैंक लोन या निवेशक से फंडिंग अरेंज करें।

निवेश तय करें

MSME/Udyam रजिस्ट्रेशन, GST, ट्रेड लाइसेंस या शॉप एक्ट (आपके बिज़नेस टाइप पर निर्भर)।

बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करें

ऑफलाइन के लिए दुकान/ऑफिस, और ऑनलाइन के लिए वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म।

लोकेशन या प्लेटफॉर्म चुनें

यूनिक और यादगार नाम रखें, जिससे ग्राहक आसानी से पहचान सके।

ब्रांड नाम और लोगो बनाएं

छोटे स्तर पर शुरुआत करें और धीरे-धीरे स्केल करें।

प्रोडक्ट/सर्विस लॉन्च करें

सोशल मीडिया, वर्ड ऑफ माउथ, लोकल ऐड्स और डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करें।

मार्केटिंग और प्रमोशन करें

ग्राहकों की ज़रूरत समझकर प्रोडक्ट और सर्विस बेहतर बनाते रहें।

कस्टमर फीडबैक लें और सुधार करें

करेले से बनने वाली खास चीज़ें, हो जाएगा दिल खुश