By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सबसे पहले सोचें कि किस तरह का बिज़नेस करना है (जैसे फूड, सर्विस, ऑनलाइन स्टोर, मैन्युफैक्चरिंग)।
All Source: Freepik
देखें कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड कितनी है और कॉम्पिटिशन कैसा है।
छोटे-छोटे गोल सेट करें: निवेश, प्रोडक्ट की कीमत, कस्टमर टारगेट, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी।
खुद के पैसे से, बैंक लोन या निवेशक से फंडिंग अरेंज करें।
MSME/Udyam रजिस्ट्रेशन, GST, ट्रेड लाइसेंस या शॉप एक्ट (आपके बिज़नेस टाइप पर निर्भर)।
ऑफलाइन के लिए दुकान/ऑफिस, और ऑनलाइन के लिए वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म।
यूनिक और यादगार नाम रखें, जिससे ग्राहक आसानी से पहचान सके।
छोटे स्तर पर शुरुआत करें और धीरे-धीरे स्केल करें।
सोशल मीडिया, वर्ड ऑफ माउथ, लोकल ऐड्स और डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करें।
ग्राहकों की ज़रूरत समझकर प्रोडक्ट और सर्विस बेहतर बनाते रहें।