किस चीज से बनी है रेल की पटरी, इस वजह से नहीं लगती जंग

Image Source:- Freepik

By - Simran Singh

पिछले 10 सालों में भारतीय रेलवे ने 31 हजार किलोमीटर लम्‍बे रेलवे ट्रैक लगाई है।

पटरी की खूबी

कभी गौर किया हो तो भारतीय रेल की पटरियो पर जंग नहीं लगती

नहीं लगती जंग

रेल की पटरियों पर जंग न लगने की वजह मैटेरियल। इसे खास स्‍टील से बनाया है जो मैग्‍नीज है।

ये है वजह

पटरियों के स्‍टील में 12 फीसदी मैग्‍नीज और 0.8% कार्बन होता है। इन पर आयरन ऑक्‍साइड नहीं बनता तो जंग नहीं लगती।

जरूरी

लाल रंग वाले कोच में डिस्‍क ब्रेक होती है जो तेजी से ट्रेन रोकती है। जो राजधानी और शताब्‍दी में होता है।

खासियत

रेलवे की पटरियों पर आयरन ऑक्‍साइड न बनने से ये जंग से सुरक्षित रहती हैं।

जंग से सुरक्षित