By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सात अजूबे

यूपी के आगरा में बना ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है।

मुहब्बत की इस निशानी को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी प्रेमिका बेगम मुमताज की याद में बनवाया था।

प्यार की निशानी

बेगम मुमताज का मकबरा भी इसी में दफन है, जब बेगम मुमताज को यहां दफनाया गया था, तब इसका नाम कुछ और था।

मुमताज का मकबरा

जब बेगम मुमताज को इसमें दफनाया गया था, तब मुगल बादशाह शाहजहां ने इस इमारत का नाम 'रौजा-ए-मुनव्वरा' रखा था।

पुराना नाम

बाद में इसका नाम बदलकर ताजमहल रख दिया गया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है।

चर्चा

ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू हुआ था और यह 1648 में बनकर तैयार हुआ था

डिजाइन

शराब के बाद दूध पीने से शरीर पर क्या होता है असर?