By - Simran Singh
Image Source: Freepik
पाकिस्तान के झंडे में दो रंग हैं हरा और सफेद, इसके साथ चांद और सितारा भी बने है।
पाकिस्तान के झंडे को डिज़ाइन सैयद अमीरुद्दीन किदवई ने किया था जो 11 अगस्त 1947 को अपनाया गया था।
पाकिस्तान के झंडे का डिज़ाइन मुस्लिम लीग के झंडे से लिया गया है, जो ओटोमन एंपायर, मुगल एंपायर और दिल्ली सल्तनत के झंडों से प्रेरित था।
आधा चांद और तारा इस्लाम, प्रगति और ज्ञान का प्रतीक है।
हरा रंग अक्सर मुसलमानों का समझा जाता है, लेकिन पाक के झंडे में हरा रंग उम्मीद, खुशी और प्यार को दर्शाता है।