By - Simran Singh

Image Source: Freepik

मून मिशन

अमेरिका, चीन, भारत और रूस अपने मून मिशन को लेकर हमेशा ही प्‍लान बनाते आए हैं।

धरती से चांद के लिए कई मिशन लॉन्‍च हुए लेकिन सवाल है कि धरती और चांद में से आकार में कौन बड़ा है।

कौन है बड़ा?

NASA ने बताया चांद की चौड़ाई धरती के तीसरे हिस्‍से के बराबर है। यानी चांद धरती के मुकाबले छोटा है।

मिला जवाब

धरती और चांद के बीच इतनी दूरी है के 30 ग्रह समा जाएंगे।

दूरी

NASA की रिपोर्ट में चांद धरती से काफी दूर है और बहुत धीमी गति से घूम रहा है।

तेजी

सौर मंडल के हर ग्रह का अपना चांद है। जैसे-मंगल  ग्रह के अपने दो चांद हैं।

चांद नहीं

अपोलो और लूना मिशन के जरिए चांद से जुटाए गए सैम्‍पल बताते हैं कि चांद पर पानी की मौजूदगी है।

चांद पर पानी

करवा चौथ के व्रत से पहले ये काम रखेंगा आपको एनर्जेटिक