नाम क्या है? जानें किसने किया नामकरण

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

शाहरुख खान का असली

शाहरुख खान वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनका तो नाम ही काफी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार शाहरुख खान का असली नाम क्या है?

शाहरुख खान 

शाहरुख खान इस साल अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। 2 नवंबर को किंग खान का बर्थडे है और खबर है कि इस खास मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है। 

बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे

बॉलीवुड से बादशाह यानी शाहरुख खान का नाम पहले कुछ और था, वो नाम उनकी नानी ने रखा था। 

शाहरुख खान का असली नाम

उनका असली नाम कहीं रजिस्टर नहीं हुआ और बाद में बदल भी दिया गया। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने द अनुपम खेर शो के एक एपिसोड में किया था। 

खुलासा 

शो के दौरान अनुपम खेर ने उनसे पूछा था कि क्या वे किसी अब्दुल रहमान नाम के शख्स को जानते हैं? 

अनुपम खेर का सवाल

अनुपम खेर के सवाल का जवाब देते हुए ही शाहरुख खान ने बताया था कि उनका नाम पहले शाहरुख नहीं बल्कि अब्दुल रहमान था। 

अब्दुल रहमान

उन्होंने कहा था- 'मैं किसी शख्स को तो नहीं जानता लेकिन मेरी जो नानी थीं, हम उन्हें पिश्नी बोलते थे, उन्होंने मेरा नाम बचपन में अब्दुल रहमान रखा था। 

बचपन का नाम

पिता ने दिया नाम

अनुपम खेर ने आगे पूछा कि फिर उनका नाम किसने बदला, इसपर शाहरुख खान ने कहा- 'मेरे पिताजी ने बदला। 

मनोरंजन की खबरें