By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
दिवंगत ऋषि कपूर को बॉलीवुड का ओरिजनल चॉकलेट बॉय कहा जाता था और उनके लिए अभिनेत्रियों की कतार लगी रहती थी। ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से शादी करके कई का दिल तोड़ दिया था।
ऋषि कपूर ने कई एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर की। उनकी जोड़ी श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, दिव्या भारती और टीना मुनीम सहित कई अभिनेत्रियों के साथ हिट हुई थी।
वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिनसे नीतू सिंह को 'खतरा' महसूस होता था। इस एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया था।
ऋषि कपूर ने जब बॉबी की अपनी को-एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ 1985 की फिल्म सागर में दोबारा काम किया तो नीतू सिंह को लगा कि दोनों के बीच कुछ है।
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में लिखा है, "लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं थी। डिंपल एक दोस्त थीं, भले ही बॉबी के दौरान वह उससे कुछ ज्यादा ही रही हों।
ऋषि ने कहा, "दस साल बीत चुके थे। वह शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे थे और मैं भी दो बच्चों के साथ अच्छी तरह से सेटल्ड था। मैंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी भी नीतू को निराश नहीं होने दिया।"
उन्होंने कहा, "मैं एक हैप्पी मैरिड मैन हूं और मेरी पत्नी भी लविंग और सपोर्टिंव है। नीतू सिर्फ मेरी पत्नी नही है वह मेरी दोस्त भी हैं।"
डिंपल कपाड़िया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। उन्होंने 1973 में अपनी पहली फिल्म बॉबी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी।