अली खान का परिवार? करीना ने बताया सीक्रेट

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

नाश्ते में क्या खाता है सैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिट रहने के लिए बहुत कुछ करती हैं। करीना कपूर भी काफी हेल्थ कॉन्सेस हैं। वो अपने परिवार की सेहत का भी खूब ख्याल रखती हैं। 

करीना कपूर 

हाल ही में करीना तस्वीर शेयर की है जिसमें ढेर सारा बटर देखा गया। करीना ने नाश्ते की टेबल से एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही।

ढेर सारा बटर

करीना ने अपने फैंस को नाश्ते का सीक्रेट बता दिया है जिसे पसंद किया जा रहा।

नाश्ते का सीक्रेट

करीना कपूर इन दिनों पटौदी पैलेस में शानदार पल बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मलाईदार मक्खन के साथ क्रोइसैन वाली प्लेट की एक तस्वीर पोस्ट की। 

मलाईदार मक्खन

 इस फोटो में उनकी प्लेट में भरपूर मात्रा में मक्खन देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नाश्ते में मक्खन होना जरूरी है।

नाश्ते में मक्खन

करीना ने पहले हवेली की छत की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर हरे-भरे पेड़ लगे थे। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रिफ्लेक्टिंग'।

हवेली की छत 

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटौदी पैलेस में बिताए समय से सैफ अली खान और बेटे तैमूर की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। 

पटौदी पैले

पुश्तैनी घर

एक तस्वीर में सैफ अपने पुश्तैनी घर के सामने गर्व से खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसके साथ कैप्शन में एक दिल का स्टीकर था। 

मनोरंजन की खबरें