घर पर लड्डू गोपाल से जुड़े इन नियमों का पालन

28th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के रूप में जाना जाता है। कई लोग घरों में उनकी मूर्ति रखते हैं।

लड्डू गोपाल

Image Source:Freepik

घर के मंदिर में छोटे से लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की जाती है। माना जाता है कि इससे घर में सुख समृद्धि आती है।

सुख समृद्धि

Image Source: :Freepik

मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल की दिनचर्या का पालन उसी तरह करना चाहिए जिस प्रकार अन्य घर के सदस्य करते हैं।

घर के सदस्य

Image Source: :Freepik

सुबह के समय समय लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के बाद साफ सुथरे वस्त्र पहनाएं। रात को उन्हें शयन कराएं।

दिनचर्या

Image Source: :Freepik

लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाने के बाद उनका श्रृंगार करें। उन्हें चंदन का टीका, जेवर आदि पहनाएं।

नए वस्त्र

Image Source: :Freepik

घर में किसी तरह की खाने की चीज बना रहे हैं तो हमेशा सबसे पहले लड्डू गोपाल जी को भोग लगाएं।

भोग लगाएं

Image Source: :Freepik

लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह शुभ माना जाता है।

चार बार लगाएं भोग

Image Source: :Freepik

कहा जाता है कि लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे बालक की तरह करनी चाहिए।

सेवा करें

Image Source: :Freepik