By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
भगवान श्री कृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल के रूप में जाना जाता है। कई लोग घरों में उनकी मूर्ति रखते हैं।
Image Source:Freepik
घर के मंदिर में छोटे से लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की जाती है। माना जाता है कि इससे घर में सुख समृद्धि आती है।
Image Source: :Freepik
मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल की दिनचर्या का पालन उसी तरह करना चाहिए जिस प्रकार अन्य घर के सदस्य करते हैं।
Image Source: :Freepik
सुबह के समय समय लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के बाद साफ सुथरे वस्त्र पहनाएं। रात को उन्हें शयन कराएं।
Image Source: :Freepik
लड्डू गोपाल को वस्त्र पहनाने के बाद उनका श्रृंगार करें। उन्हें चंदन का टीका, जेवर आदि पहनाएं।
Image Source: :Freepik
घर में किसी तरह की खाने की चीज बना रहे हैं तो हमेशा सबसे पहले लड्डू गोपाल जी को भोग लगाएं।
Image Source: :Freepik
लड्डू गोपाल को दिन में चार बार भोग लगाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह शुभ माना जाता है।
Image Source: :Freepik
कहा जाता है कि लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे बालक की तरह करनी चाहिए।
Image Source: :Freepik