इन वेब सीरीज और फिल्मों में Ishaan Khatter दिखा चुके हैं अदाकारी का जलवा

28th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने 8 साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में और वेब सीरीज की।

ईशान खट्टर

Image Source:Instagram

ईशान खट्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज रॉयल्स में जल्द ही नजर आने वाले हैं। जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं।

रॉयल्स

Image Source: ::Instagram

इस सीरीज के अलावा ईशान ने कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर अपनी अदाकारी की जलवा दिखाया है।

अदाकारी

Image Source: ::Instagram

ईशान ने सूटेबल ब्वॉय वेब सीरीज की थी जिसमें उनके साथ तब्बू, रसिका दुग्गल और राम कपूर जैसे कलाकार थे।

सूटेबल ब्वॉय

Image Source: ::Instagram

इसके अलावा एक्टर ने अमेरिकन सीरीज परफेक्ट कपल में रोल किया है जिसको दर्शकों ने खूब सराहा।

परफेक्ट कपल

Image Source: ::Instagram

हिंदी फिल्मों में ईशान ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर थीं। यह फिल्म मराठी सैराट की रीमेक थी।

धड़क

Image Source: ::Instagram

कैटरीना कैफ के साथ ईशान ने फोन भूत नाम की फिल्म की थी। जो सुपरनैचुरल कॉमेडी थी।

फोन भूत

Image Source: ::Instagram

फिल्म पिप्पा में ईशान ने कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार किया था। यह फिल्म भारत पाक 1971 की जंग पर है।

पिप्पा

Image Source: ::Instagram