By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
चमेली, मोगरा या गुलाब के गजरे की खुशबू एरोमा थेरेपी की तरह काम करती है, जिससे दिमाग शांत होता है और तनाव घटता है।
All Source: Freepik
सुगंधित फूलों की महक एंडोर्फिन (खुशी देने वाले हार्मोन) को एक्टिव करती है, जिससे मूड अच्छा होता है।
गजरे में इस्तेमाल फूलों का तेल और परागकण सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं, जिससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं।
गजरे की खुशबू नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करती है, जिससे गहरी नींद आती है।
गजरे की महक आसपास की हवा को शुद्ध करती है और ताज़गी बनाए रखती है।
फूलों की प्राकृतिक खुशबू सूंघने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और सिरदर्द कम होता है।
वैज्ञानिक दृष्टि से फूलों की महक फेरोमोन्स पर असर डालती है, जिससे व्यक्ति अधिक आकर्षक लगता है।
गजरे के फूल सिर की गर्मी को कम करते हैं, जिससे शरीर को ठंडक मिलती है।