40 की उम्र में 20 का दिखने के लिए क्या करें

30 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

रोज़ाना कम से कम 8–10 गिलास पानी पिएं।

All Source: Freepik

हाइड्रेट रहें

जंक फूड की जगह हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन लें।

संतुलित आहार

योग, जॉगिंग या जिम से शरीर टोंड और एनर्जेटिक दिखता है।

नियमित व्यायाम 

क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

स्किन केयर रूटीन

रोज़ाना 7–8 घंटे की नींद से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है।

नींद पूरी करें

मेडिटेशन और प्राणायाम अपनाएं, तनाव झुर्रियों की वजह बनता है।

तनाव से दूरी

बालों की नियमित ऑयलिंग और सही हेयरकट से चेहरा कम उम्र का दिखता है।

हेयर केयर

मुस्कुराना सबसे अच्छा "एंटी-एजिंग थेरेपी" है।

हंसमुख बने रहें

अपने शरीर और उम्र के अनुसार स्टाइलिश और फिटिंग कपड़े पहनें।

सही ड्रेसिंग सेंस

धूम्रपान और शराब जैसी आदतें स्किन और हेल्थ को जल्दी बूढ़ा करती हैं।

खराब आदतें छोड़ें

Glass Skin पाने के लिए बेस्ट ड्रिंक्स