Written By: Simran Singh
Source: Freepik
काले रंग की सतह सूरज की रोशनी को ज्यादा अवशोषित करती है, इससे शरीर को ज्यादा गर्मी लगती है और पसीना भी ज्यादा आता है।
ज्यादा पसीना निकलने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, इससे थकान और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
पसीने और गर्म कपड़े के कॉम्बिनेशन से स्किन पर एलर्जी या रैशेज हो सकते हैं, खासकर अगर कपड़ा सिंथेटिक हो।
शरीर लगातार गर्म रहने से एनर्जी जल्दी खर्च होती है, इससे दिनभर lethargy (थकावट) और आलस महसूस होता है।
लगातार तेज धूप में काले कपड़े पहनकर चलने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है, इससे हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है।
काले कपड़े गर्मी में चिपचिपे और भारी लगते हैं, इससे पूरे दिन discomfort महसूस होता है, खासकर अगर आप बाहर निकल रहे हैं।
ब्लैक कपड़ों पर पसीने के नम दाग जल्दी उभर जाते हैं, जिससे पर्सनल हाइजीन को लेकर भी अजीब महसूस हो सकता है।