घर में बनाए गुलाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

गुलाब सिर्फ खूबसूरती का नहीं, बल्कि एक नैचुरल ब्यूटी इंग्रेडिएंट भी है।

नैचुरल ब्यूटी इंग्रेडिएंट

ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालें और छानकर ठंडा करें, फेस टोनर या मेकअप रिमूवर की तरह यूज़ करें।

गुलाब जल

गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं, चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें – इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।

गुलाब फेस पैक

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पेस्ट बनाएं, उसमें थोड़ा सा नारियल तेल और वैसलीन मिलाकर होममेड लिप बाम तैयार करें।

गुलाब लिप बाम

गुलाब जल, एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाएं, बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें – डैंड्रफ और खुजली से राहत मिलेगी।

गुलाब हेयर मास्क

गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज़ करें, सुबह-सुबह चेहरा साफ करने के बाद गुलाब आइस क्यूब से मसाज करें – स्किन टाइट और फ्रेश लगेगी।

गुलाब आइस क्यूब्स

गुलाब जल में नींबू की कुछ बूंदें और टी ट्री ऑयल मिलाकर स्प्रे बॉटल में रखें, चेहरे पर स्प्रे करें – गर्मियों के लिए परफेक्ट रिफ्रेशिंग मिस्ट।

गुलाब फेस मिस्ट