कोरोना से घबराने के बजाय रखें खुद को ऐसे सुरक्षित

23 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 इन दिनों एक्टिव हुआ है। जहां पर इस वैरिएंट के कई मामले मिल रहे है। भारत में भी अलर्ट जारी है।

कोरोना नया वैरिएंट

All Source:Freepik

आपको हल्का बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, बदन दर्द, या स्वाद और गंध का कम होना जैसे लक्षण हो सकते है।

शुरुआती लक्षण 

घर में रहते हुए भी मास्क पहनें और परिवार के सभी सदस्यों को मास्क पहनने की सलाह दें।

मास्क लगाएं 

सभी तरह के COVID-19 टेस्ट या होम किट से जांच करवाना जरूरी है,देरी करने से संक्रमण फैल सकता है।

टेस्ट

अगर घर में छोटे बच्चे या बुज़ुर्ग हैं, तो उन्हें संक्रमित व्यक्ति से पूरी तरह अलग रखें।

 बुज़ुर्गों और बच्चे

कोरोना से रिकवरी के लिए हल्का और पौष्टिक खाना खाएं और पानी गर्म करके पीएं।

आराम और सही खानपान

कोरोना के लक्षण डर का कारण नहीं, बल्कि सतर्कता का संकेत हैं. जितनी जल्दी आप सही कदम उठाएंगे, उतना ही जल्दी स्वस्थ होंगे।

 सतर्कता