घंटों रील्स देखते हैं आप,तो ब्रेन रॉट की समस्या सड़ा देगी आपका दिमाग

By - Deepika Pal

Image Source:

Pinterest

  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 2024 के 'वर्ड ऑफ द ईयर' के लिए Brain Rot शब्द को चुना है।

ब्रेन रॉट

 अगर आप दिन भर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करते रहते हैं, तो आप Brain Rot के शिकार हैं।

सोशल मीडिया  

इसका सीधा संबंध लोगों की मानसिक स्थिति से है, जिस पर सोशल मीडिया का प्रभाव पड़ा है।

मानसिक स्वास्थ्य 

 सरल शब्दों में कहें तो ऐसी चीजें देखना जो दिमाग को सुस्त बना देती हैं. ये Brain Rot को बढ़ावा देती हैं।

दिमाग को सुस्त 

1854 में हेनरी डेविड थोरो ने अपनी किताब 'वाल्डेन' में इसका जिक्र किया था।

पहली बार 

सोशल मीडिया पर कुछ फालतू की चीजें देखते हैं तो दिमाग पर बुरा असर पड़ता है

आंखों के लिए