By - Deepika Pal
Image Source:
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 2024 के 'वर्ड ऑफ द ईयर' के लिए Brain Rot शब्द को चुना है।
अगर आप दिन भर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रॉल करते रहते हैं, तो आप Brain Rot के शिकार हैं।
इसका सीधा संबंध लोगों की मानसिक स्थिति से है, जिस पर सोशल मीडिया का प्रभाव पड़ा है।
सरल शब्दों में कहें तो ऐसी चीजें देखना जो दिमाग को सुस्त बना देती हैं. ये Brain Rot को बढ़ावा देती हैं।
1854 में हेनरी डेविड थोरो ने अपनी किताब 'वाल्डेन' में इसका जिक्र किया था।
सोशल मीडिया पर कुछ फालतू की चीजें देखते हैं तो दिमाग पर बुरा असर पड़ता है