By - Priya Jais
Image Source: ANI
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जल्द ही 19 सितंबर से शुरू होने वाले है।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का अभ्यास दौर चल रहा है।
इस बार टेस्ट में विराट कोहली को देखने के लिए सभी दर्शक आतुर है।
विराट कोहली की नज़र अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 5 नए महारिकॉर्ड कायम करने पर होगी।
विराट कोहली के पास सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाद बनने का शानदार मौका है। अब तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
घरेलू जमीन पर 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरा करने के लिए सिर्फ 11 रनों की जरूरत है। ये रिकॉर्ड बनाते ही विराट इकलौते एक्टिव प्लेयर बन जाएंगे।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8848 रन बनाए है। 9 हजार रन के लिए उन्हें सिर्फ 152 रन बनाने है।
बांग्लादेश के खिलाफ अगर विराट तीन अर्धशतक लगा लेते है तो वे घर पर 100 अर्धशतक से ज्यादा पार कर लेंगे।
डॉन ब्रैडमैन की तरह कोहली ने 29 शतक लगाए है। इस सीरीज में अगर विराट एक भी शतक लगाते है, तो वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।