By - Priya Jais
Image Source: Pinterest
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जल्द ही 19 सितंबर से शुरू होने वाले है।
भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकी है।
इस टेस्ट से पहले ही रोहित शर्मा की तुलना फिल्म लगान के आमिर खान से की जा रही है।
रोहित शर्मा की ये तुलना सरफराज खान ने एक इंटरव्यू में की।
सरफराज ने बताया कि रोहित शर्मा हमारे बड़े भाई जैसे है। वे कभी हमें जूनियर की तरह ट्रीट नहीं करते।
लगान सरफराज की पसंदीदा फिल्म है और रोहित उनके लिए लगान के आमिर खान जैसे है।
रोहित शर्मा उन्हें परिवार का हिस्सा मानते है सभी को कंफर्ट फील कराते है।
आर अश्विन भी रोहित शर्मा को अपना बड़ा भाई मानते है। वे इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है।
इस टेस्ट सीरीज में सरफराज खान भी शामिल है। लेकिन, केएल राहुल के होने से पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है।