By - aditi bhandari

Image Source: social media

विक्रांत मैसी ने किया इंडस्ट्री से संन्यास का एलान, आइए जानते हैं कितनी है एक्टर की नेट वर्थ

विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इंडस्ट्री से संन्यास लेने का एलान किया है।

संन्यास

 विक्रांत की कुल नेट वर्थ लगभग 20 से 25 करोड़ के बीच है।

नेट वर्थ

विक्रांत मैसी की संपत्ति उनकी शानदार एक्टिंग करियर से आती है जिसमें टेलीविज़न, बॉलीवुड, और वेब स्टोरी शामिल हैं।

सोर्स

वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करते हैं और कथित तौर पर प्रति फिल्म 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

ब्रांड

विक्रांत मैसी के पास 60.4 लाख की वोल्वो एस 90 है। साथ ही 8.4 लाख की मारुति सुजुकी डिजायर और 12 लाख की डुकाटी मास्टर कार है।

कार

 विक्रांत मैसी ने 2007 में डिज्नी की 'धूम मचाओ धूम' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी।

करियर

विक्रांत 'बालिका वधू' और 'धरम वीर' जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में भी दिखाई दिए।

टीवी करियर

ओटीटी में उनकी शुरुआत 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', 'मिर्जापुर' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी फेमस ऑनलाइन सीरीज़ से हुई।

ओटीटी सफर

अवॉर्ड्स इवेंट में करीना कपूर खान अपने बेबाक अंदाज में आईं नजर, फोटोज़ से जीता फैंस का दिल