By - aditi bhandari

Image Source: Instagram

अवॉर्ड्स इवेंट में करीना कपूर खान अपने बेबाक अंदाज में आईं नजर, फोटोज़ से जीता फैंस का दिल

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 में करीना बेहद खूबसूरत अंदाज में देखी गईं।

सब्यसाची कलेक्शन की सिल्वर शिमर साड़ी पहने बेबो ने बेशक अपनी खूबसूरती और चमक-दमक से चार चांद लगा दिए।

करीना ने अपने लुक को स्लीक बन और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप से और भी निखारा।

करीना ने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है, जो उनके देसी लुक को रिप्रेजेंट करती है।

इन फोटोज़ में करीना कपूर के फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बनने वाली हैं।

करीना को जाने जान में उनकी भूमिका के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर के लिए नामांकित किया गया है।

इस साल करीना ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ लेकर आईं। तीनों ही प्रोजेक्ट को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

करीना कपूर की फोटो पर यूजर ने लिखा कि बेबो हमें ब्यू वाइब्स दे रही हैं लेकिन साड़ी के साथ।

अनन्या पांडे को खो गए हम कहां के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड