भाई-मुस्लिम, मां-सिख, पिता-ईसाई, पत्नी-हिंदू, धर्म का अनोखा संगम

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

विक्रांत मैसी का परिवार

विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार हैं, उनका परिवार भारत में एक मिसाल है।

परिवार एक मिसाल

विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर से शादी की है जो हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं।

हिंदू लड़की से शादी

विक्रांत मैसी के परिवार में धर्म का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

धर्म का अनोखा संगम

विक्रांत मैसी के भाई ने इस्लाम अपना लिया है उनके भाई का नाम मोईन है।

भाई का नाम मोईन

विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां सिख हैं और वह गुरुद्वारा जाती हैं।

मां सिख हैं

विक्रांत मैसी के पिता ईसाई धर्म का पालन करते हैं और वह हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं।

पिता ईसाई हैं

विक्रांत मैसी ने यह भी बताया था कि उनके परिवार में सभी धर्म को सम्मान दिया जाता है।

सभी धर्म को सम्मान

विक्रांत ने बताया कि जब उनके भाई ने इस्लाम कबूला तो उनके परिवार ने उन्हें नहीं रोका था।

कोई रोक-टोक नहीं

विक्रांत मैसी खुद भी सभी धर्म का पालन करते हैं, वह कहते हैं कि धर्म इंसान ने बनाया है।

सभी धर्म का पालन

मनोरंजन की खबरें