इन शाकाहारी चीजों से करें ओमेगा-3 की पूर्ति

21 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आजकल थकान, तनाव, बाल झड़ना और भूलने की दिक्कत आम हो गई है।

लाइफस्टाइल

All Source: Freepik

इसका असली कारण है कि हमारे खाने में पौष्टिकता कम होती जा रही है।

पौष्टिक भोजन

शरीर खुद ओमेगा-3 नहीं बनाता इसलिए इसे रोज खाने में शामिल करना जरूरी है।

ओमेगा-3

रोज 1 चम्मच पिसी अलसी दही, सलाद या दलिया में डाल कर खा सकते हैं।

अलसी

भांग के बीज का स्वाद तिल जैसा होता है और इन्हें सलाद या दही में डाल सकते हैं।

भांग के बीज

सरसों का तेल भी ओमेगा-3 का अच्छा स्रोत है जिसका रोज इस्तेमाल किया जा सकता है।

सरसों का तेल

पिसी अलसी, अखरोट, तिल और चुटकी भर हल्दी का मिश्रण दही या दूध के साथ ले सकते हैं।

दूध या दही

ओमेगा-3 याददाश्त और नींद को बेहतर बनाता है और मन को मन को शांत रखता है।

फायदे

इन आदतों की वजह से हो सकता है सिरदर्द, जानें उपाय