सिरदर्द के पीछे होते हैं ये कारण, जानें उपाय

21 Nov 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आज के दौर में आपकी कई खराब आदतें सिरदर्द को बढ़ाती हैं।

सिरदर्द

All Source: Freepik

ठंडी हवा में देर तक रहना, देर रात जागना, खाली पेट रहना, लगातार मोबाइल चलाना।

गलत आदतें

तनाव, कम नींद और ज्यादा स्क्रीन टाइम जैसी चीजें सिरदर्द का कारण हो सकती हैं।

क्या है वजह

इसलिए कोशिश करें कि नींद पूरी लें और स्क्रीन टाइम थोड़ा कम करें।

नींद पूरी करें

रोजाना सिरदर्द होना आयरन की कमी, साइनस, बीपी या सर्वाइकल की वजह से भी हो सकता है।

अन्य कारण

आयुर्वेद के अनुसार सिरदर्द के लिए सबसे आसान तरीका है घी से माथे की मालिश।

घी से मसाज

इससे तनाव कम होता है और सिर दर्द में काफी हद तक आराम मिलता है।

मिलेगा आराम

अदरक को पानी में उबालकर पांच मिनट भाप लें। इससे काफी राहत मिलती है।

भाप लें

दिशा पाटनी का गोल्डन साड़ी में दिलकश अंदाज