By - Sonali Jha Image Source: Instagram
फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह यानी वेलेंटाइन वीक में कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं।
वेलेंटाइन वीक में री-रिलीज फिल्मों का भी क्रेज बहुत बढ़ गया है। सिनेमाघरों में ‘सनम तेरी कसम’ भी खूब धूम मचा रही है।
'धूम धाम' एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है। यह 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
मलयालम फिल्म ‘मार्को’ सिनेमा हॉल में खूब तबाही मचाई थी। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म SonyLIV पर देख सकते हैं।
'सर्वाइवल ब्लैक हॉक डाउन' एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो 1993 में मोगादिशु की भयावह लड़ाई को दिखाता है। यह सीरीज 10 फरवरी को Netflix पर रिलीज हो चुकी है।
'कधलिक्का नेरामिल्लई' एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी है। यह फिल्म मंगलवार 11 फरवरी को Netflix पर रिलीज हुई है।
'कोबरा काई' बेहद फेमस वेब सीरीज है। अब तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं। ये सीरीज 13 फरवरी को Netflix पर स्ट्रीम होगी।
'माई फॉल्ट लंदन' एक रोमांटिक फिल्म है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर 13 फरवरी को रिलीज होगी।
'आई एम मैरिड… बट' एक ताइवानी रोमंटिक-कॉमेडी सीरीज है। यह सीरीज 14 फरवरी को Netflix पर रिलीज हो रही है।