अब यूजर फिंगर प्रिंट और फेस स्कैन से साइन-इन होगा गूगल अकाउंट, जानें कैसे?

अब गूगल अकाउंट में साइन इन करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी।

Photo: social media

आपका Google अकाउंट बिना पासवर्ड के साइन इन कर सकेगा।

Photo: social media

दरअसल, गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

Photo: social media

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक पर्सनल गूगल अकाउंट को साइन-इन करने के लिए अब पासवर्ड की जगह पासकी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Photo: social media

पासकी के साथ यूजर का गूगल अकाउंट पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगा।

Photo: social media

पासकी के साथ यूजर का गूगल अकाउंट पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगा।

Photo: social media

Google के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक जब यूजर गूगल अकाउंट साइन-इन करेगा तो create and use passkeys का एक प्रॉम्प्ट देखेगा।

Photo: social media

यूजर पासकी के लिए फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन और पिन जानकारी सेव कर सकता है।

Photo: social media

इस जानकारी को सेव करने के बाद ही इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Photo: social media

इसके अलावा गूगल अकाउंट सेटिंग्स में स्किप पासवर्ड व्हेन पॉसिबल ऑप्शन का टॉगल भी देखा जा सकता है।

Photo: social media