गर्मियों में चेहरे को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फेस मास्क

26nd April 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

त्वचा को ठंडक और ताजगी देने के लिए खीरे का रस या पेस्ट लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है।

खीरे का फेस मास्क

Image Source: Freepik

एलोवेरा में प्राकृतिक ठंडक होती है जो जलन को कम करती है और स्किन को शीतलता प्रदान करती है।

एलोवेरा जेल मास्क

Image Source: Freepik

शहद त्वचा को नमी देता है और दही ठंडक पहुंचाती है। यह मास्क स्किन को सॉफ्ट और कूल बनाए रखता है।

शहद और दही का फेस मास्क

Image Source: Freepik

नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर लगाने से चेहरे पर ताजगी बनी रहती है और स्किन टोन भी निखरता है।

नींबू और गुलाबजल मास्क

Image Source: Freepik

चंदन त्वचा को ठंडक देता है और पसीने से होने वाली जलन को भी शांत करता है। चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बनाएं।

चंदन पाउडर मास्क

Image Source: Freepik

पुदीने की पत्तियों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन में ठंडक आती है और गर्मी से बचाव होता है।

पुदीना फेस मास्क

Image Source: Freepik

पपीता त्वचा को पोषण देता है और खीरा ठंडक। दोनों का मिक्स मास्क चेहरे को रिफ्रेश करता है।

पपीता और खीरे का कूलिंग मास्क

Image Source: Freepik