By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

भारत के इस

गांव में नहीं पहन सकते जूते-चप्पल

भारत में मौजूद एक गांव ऐसा भी जहां पर लोग घर तो क्या बाहर भी जूते चप्पल नहीं पहन सकते हैं।

अजीब गांव

भारत का यह अजीबो गरीब गांव तमिलनाडु में स्थित है। यह मदुराई से करीब 20 किमी दूर है।

कहां है गांव

कलिमायन गांव में बड़ों से लेकर बच्चों तक कोई भी जूते या चप्पल नहीं पहनता है।

गांव का नाम

अगर इस गांव में कोई भी जूते चप्पल पहनता है तो उसे सजा दी जाती है।

मिलती है सजा

जानकारी के अनुसार इस गांव में रहने वाले लोग अपाच्छी देवता की पूजा करते हैं।

क्या है कारण

अपने देवता के प्रति आस्था के कारण गांव के अंदर लोग जूते या चप्पल नहीं पहनते हैं।

गांव वालों की आस्था

गांव वाले इस अजीबो गरीब परंपरा को सदियों से फॉलो करते आ रहे हैं।

परंपरा

गांव की सीमा खत्म होने पर व्यक्ति जूते या चप्पल पहन सकता है।

कब पहन सकते हैं जूते

दिन के 22 घंटे सोने में गुजार देता है ये अनोखा जानवर