By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
दुनिया में एक जानवर ऐसा भी जो दिन के 24 घंटे में से 22 घंटे सिर्फ सोने में गुजारता है।
इस वजह से इसे दुनिया का सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर भी कहा जाता है।
ज्यादा सोने की वजह से कुछ लोग इन्हें दुनिया के सबसे आलसी जानवरों में मानते हैं।
इस अनोखे जानवर का नाम कोआला है जो शाकाहारी जंगली जानवर है।
कोआला पेड़ों पर रहने वाला जानवर है, जो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जाता है।
कोआला दिनभर में करीब एक किलो यूकेलिप्टस की पत्तियां खाता है।
इस जानवर को नौ ड्रिंक के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह पानी बिल्कुल न के बराबर पीता है।
जिन पत्तों को कोआला खाते हैं उनमें मौजूद नमी से शरीर में पानी की पूर्ति होती है।